प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। स्वास्थ विभाग के निर्देश पर 10 से 25 जनवरी तक चलने वाली फलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 12 फरवरी को बड़े पैमाने पर रहिवासियों को फाइलेरिया का दवा खिलाया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में सिर्फ अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में यह अभियान सीएचओ, एएनएम, सहिया सदस्यों, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका द्वारा रहिवासियों को दवा खिलाते देखा गया।
बताया जाता है कि अभियान के तीसरे दिन 12 फरवरी तक अंगवाली दक्षिणी पंचायत में बूथों में 678 पुरुष एवं महिला रहिवासियों तथा अंगवाली उत्तरी पंचायत में 1010 रहिवासियों को मलेरिया रोधी टिकिया अल्वेंडाजोल तथा डीइसी गोली दी गई। इस प्रकार अबतक यहां कुल 1688 रहिवासियों को फाइलेरिया रोधी दवा दी गयी।
इस अवसर पर पर्वेक्षिका प्रतिभा कुमारी एवं कुमारी बबिता ने बताया कि सहिया किरण देवी, सुमित्रा देवी, उषा देवी सहित सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका द्वारा दोनों पंचायतो के रहिवासियों को दवा खिलाने में काफी रुचि दिखा रही है। दोनो पर्वेक्षिकाओं ने बताया कि इस अभियान में जुटे सभी समय पर आज रिपोर्ट जमा किए हैं।
107 total views, 1 views today