राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) सीएसआर की बैठक 12 फरवरी को बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता डीवीसी बोकारो थर्मल स्थित सीएसआर के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह सांसद सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में मुख्य रूप से प्लांट से दस किलोमीटर क्षेत्र के हद में पड़ने वाले गावों में सीएसआर मद से होने वाले विकास कार्य पर चर्चा किया गया। साथ ही सांसद द्वारा कहा गया कि विस्थापित गाँव को चयनित करते हुए पहले प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करना अनिवार्य किया जाए।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पेयजल उपलब्ध कराने का काम सीएसआर के तहत पुरा करने की पहल होनी चाहिए। बैठक में नावाडीह प्रखंड के हद में उपरघाट के ग्रामीण हलको में स्कूल बस की व्यवस्था करने, डीवीसी द्वारा पूर्नवास गाँव नया बस्ती तक स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था करने आदि कई मुद्दों पर चर्चा किया गया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से सांसद के अलावा बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य शहजादी बानो, उपरघाट जिप सदस्य खुशबू देवी, जीतेन्द्र यादव, संतोष महतो, बालेश्वर यादव, विश्वनाथ यादव, प्रमोद कुमार सिंह, टेकलाल चौधरी, कुलदीप प्रजापति आदि उपस्थित थे।
127 total views, 3 views today