एस. पी. सक्सेना/बोकारो। आगामी 14 फरवरी को होने वाले सरस्वती पूजा को लेकर बोकारो जिला के विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठके की जा रही है। जिसमें क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने की प्रशासन द्वारा अपील की जा रही है।
इसी क्रम 11 फरवरी की संध्या बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता ओपी के सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा नंद पाठक ने की।
कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना यहां के तमाम अमन पसंद रहिवासियों का दायित्व बनता है।
समाज में सोहार्द बना रहे और पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो, यह पुलिस प्रशासन का कर्तव्य है। इस कार्य में समाज से उनकी अपेक्षा है कि किसी प्रकार का विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सूचना पुलिस को दें, ताकि समय से प्रशासन समुचित कार्रवाई कर शांति व्यवस्था बनाए रखें। पाठक ने कहा कि सरस्वती पूजा हिंदू धर्म में मां सरस्वती की पूजा का खास त्योहार है।
इस दिन हम सभी शिक्षा और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना करते हैं। इस अवसर पर हम अपने विद्यालयों और घरों में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करते हैं। उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। इस शुभ अवसर पर हमें यह याद दिलाना चाहिए कि शिक्षा ही हमारे जीवन का अमूल्य धन है, जिसे हमें समर्पित करना चाहिए। हम सभी मिलकर बिना किसी भेदभाव के इस सरस्वती पूजा के अवसर पर शिक्षा के प्रति समर्पित होकर नई उत्तम योजनाएं बनाएं।
बैठक में उपस्थित तमाम जनों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में सरस्वती पूजा पूर्व की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा। मौके पर कथारा पंचायत की मुखिया पुनम देवी, उप मुखिया प्रमोद कुमार, बांध पंचायत के पंसस चंद्रदेव यादव, पूर्व पंसस गोपाल यादव, वार्ड सदस्य राजेश पांडेय, तपेश्वर चौहान, नारायण यादव, जाबीर आलम, शमशुल हक, आदि।
घनश्याम यादव, मुर्शीद अली, दशरथ यादव, रवि पांडेय, रामचंद्र यादव, प्रदीप यादव, मो. खुर्शीद, धनेश्वर यादव, पिंटू कुमार, ओपी के सहायक अवर निरीक्षक गुप्तेश्वर पांडेय, सअनि संतोष सरदार, थाना के मुंशी इंदर पासवान, आरक्षी संजय कुमार, दिलीप उरांव, पुलिस चालक सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
65 total views, 1 views today