प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। इनमोसा द्वारा 11 फरवरी को बेरमो कोयलांचल के एक निजी चैनल के संपादक सह पत्रकार नंद कुमार सिंह उर्फ नंदू का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
पत्रकार नंदू के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य जनों ने उन्हें आशीर्वचन दी तथा उनके दीर्घायु होने की कामना की। जन्मदिन कार्यक्रम मे उपस्थित जनों ने कहा कि नंदू बेरमो मे सभी के चेहते है। हर छोटी-बड़ी खबरों को बेबाकी व् प्रमुखता से दिखाने का कार्य करते है। साथ हीं क्षेत्र के अन्य पत्रकारों को भी मदद करने का कार्य करते है। कहा गया कि इनके चेहरे पर हमेशा हंसी बनी रहती है। नंदू किसी भी कार्य को आसानी से अंजाम देते है।
पत्रकार नंदू के जन्मदिन पर इनमोसा के डी पी मौर्या, पवन सिंह, जयराम सिंह, तुलसी महतो, शैलेन्द्र सिंह, मदन सिंह, जितेंद्र चौहान, प्रकाश कुमार,चंदन तिवारथा, राज किशोर मिश्रा, लोकेश्वर साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
एक अन्य जानकारी के अनुसार श्याम महोत्सव के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच बेरमो शाखा की ओर से बाबा श्याम महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक दिलीप गोयल ने पत्रकार नंदू को अंग वस्त्रम, प्रतीक चिन्ह तथा महाप्रसाद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मंच के श्रावण अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, भवानी शंकर अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today