प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 10 से 25 फरवरी तक चलने वाली फलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सभी 23 पंचायतों में यह अभियान चलाया जा रहा हैं। क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र व् उप स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित सीएचओ, एएनएम व् सहिया सदस्यों द्वारा अभियान शुरू किया गया है।
बताया जाता हैं कि उक्त अभियान के दूसरे दिन 11 फरवरी तक पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली दक्षिणी पंचायत के बूथों में 230 पुरुष एवं 242 महिला सहित कुल 472 रहिवासियों को मलेरिया रोधी टिकिया अल्वेंडाजोल तथा डीइसी गोली दी गई।
इस अवसर पर पर्वेक्षिका प्रतिभा कुमारी ने बताया कि सहिया किरण देवी ने रहिवासियों को दवा खिलाने में काफी रुचि दिखा रही है। उन्होंने कहा कि अंगवाली उत्तरी पंचायत में भी सहिया उषा, सुमित्रा आदि दिलचस्पी दिखा रही, पर यहां का वास्तविक डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया है।
130 total views, 1 views today