राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल स्थित संत पॉल मॉर्डन स्कूल में 11 फरवरी को समारोह आयोजित कर बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को विदाई दिया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक सुरेश गायकवाड, विद्यालय की प्रचार्या स्वाति प्रियंका, विद्यालय प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष ई. तिवारी व् गोविंदपुर डी पंचायत की मुखिया चांदना मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। यहां विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई तरह की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया। साथ ही विद्यालय में पढ़ाई में बेहतर आचरण वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक गायकवाड, प्राधानाचार्य प्रियंका एवम प्रबंध समिति उपाध्यक्ष ई. तिवारी ने 12वीं कक्षा के सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए। साथ ही भावी जीवन की सफलता के लिए प्रेरित करते हुए सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष तिवारी ने कहा कि यह विदाई समारोह नही बल्कि सम्मान समारोह है।
आगे की पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन रहे इसकी तैयारी भी सुरु कर दे।
वही विद्यालय की प्राचार्य प्रियंका व् मुखिया चंदना मिश्रा ने कहा कि बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर स्कूल, माता-पिता, शिक्षक और देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा नूतन कुमारी, नाइजल फिलिप्स, मिथिलेश सिंह, विपिन कुमार रवि, नंदलाल महतो, प्रेमनाथ मिश्रा, अंथोनी खलखो, देवेंद्र प्रसाद यादव, सुकुरमुनी गोप, रेमंड मिंज, सरोज यादव, मोहित कुमार, उदय कुमार, लिली फिलिप्स, योगिता कुमारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
118 total views, 2 views today