आगामी 26 फरवरी को छाईं व् कोयला ट्रांसपोर्टिंग रहेगा बंद-माकपा
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। संयुक्त ट्रेड यूनियन द्वारा मजदूर हित में संभावित हड़ताल को लेकर माकपा बेरमो लोकल कमेटी की बैठक 10 फरवरी को आयोजित किया गया। बैठक में माकपा नेता भागीरथ शर्मा, सीटू नेता श्याम बिहारी सिंह दिनकर सहित दर्जनों माकपा व् सीटू समर्थक उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार युनियन कार्यालय मे श्याम बिहारी सिंह दिनकर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में बेरमो सचिव मनोज कुमार पासवान ने सचिव रिपोर्ट प्रस्तुत किया। साथ हीं बेरमो कोयलांचल में लगातार छाई प्रदूषण और लगातार एक्सीडेंट तथा बेकसूर के जान जाने को लेकर पार्टी ने गंभीरता पूर्वक लिया है।
बैठक में कहा गया कि यह महसूस किया गया की बेरमो में अधिकांश नेता ठेकेदारी करते है जो कभी इसके लिए आवाज नहीं उठा सकते है। इसलिए सीपीएम पार्टी का जवाबदेही बढ़ जाती है। पार्टी द्वारा आगामी 26 फरवरी को बोकारो कोलियरी डीडी माइंस के सामने एकदिवसीय धरना देकर छाई और कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद करने का निर्णय लिया गया।
साथ हीं जरिडीह बाजार अस्पताल में बहाली के नाम पर पैसे की लेनदेन के खिलाफ आगामी 20 फरवरी को विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया गया। वही आगामी 16 फरवरी को संयुक्त मोर्चा द्वारा ग्रामीण बंद को पार्टी के तरफ से पूर्ण समर्थन देने की बात कही गयी। कहा गया कि ग्रामीण बंद के दौरान पार्टी के सारे साथी बंद के समर्थन में रोड में उतरेंगे।
बैठक में माकपा बोकारो जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी मजदूर, किसान और गरीबों की पार्टी है। इसलिए जब-जब इनपर शोषण होगा कम्युनिस्ट पार्टी इसको बर्दाश्त नहीं करेगी। बैठक में कॉ भागीरथ शर्मा, कॉ श्याम बिहारी सिंह दिनकर, कॉ विजय कुमार भोई, कॉ मनोज कुमार पासवान, कॉ कमलेश गुप्ता, कॉ समीर राय, कॉ टेकावान यादव, कॉ कन्हाई शर्मा, कॉ रेनू दास, मेहतरु, अख्तर खान, राजू अंसारी इत्यादि उपस्थित थे।
81 total views, 2 views today