एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भीम आर्मी भारत एकता मिशन बोकारो जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल 9 फरवरी को बोकारो के सिटी डीएसपी से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार भीम आर्मी जिलाध्यक्ष द्वारा सिटी डीएसपी आलोक रंजन को गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया तथा हरला थाना के हद में महेशपुर गांव में विशाल घासी उर्फ शोनू घासी हत्या मामले में डीएसपी से हत्या में शामिल नामजद आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर उपस्थित दिवंगत विशाल घासी की मां ने सिटी डीएसपी को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर सिटी डीएसपी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता करते हुए नामजद की गिरफ्तारी की जायेगी। सिटी क्षेत्र को हर तरह से अपराध मुक्त किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में भीम आर्मी बोकारो जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास, कसमार प्रखंड प्रभारी रामू घासी, फुसरो नगर अध्यक्ष नकुल रविदास, कैलाश महतो, विशाल घासी की मां सुनिता देवी, नैना देवी, दिनेश घासी, आकाश आदि शामिल थे।
152 total views, 1 views today