राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। लायंस क्लब बोकारो थर्मल शाखा के सदस्यो व् पदाधिकारियों की बैठक बोकारो थर्मल कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया।
आयोजित बैठक में लायंस क्लब के सदस्य स्व. प्रभाकर जुनेजा एवं स्व. सीआर गुप्ता के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि व चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही दो मिनट का मौन रखकर भगवान से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई।
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित लायंस क्लब के अध्यक्ष सुशील सिंह एवं जोगेंद्र गिरी ने कहा कि क्लब के सदस्य दिवंगत जुनेजा एवं दिवंगत गुप्ता ने क्लब को आगे बढ़ाने में सराहनीय योगदान दिए थे। दो सदस्यो का निधन क्लब के लिए अपूरणीय क्षति है।
बैठक में उपस्थित सदस्यों से संगठन को और मजबूत करने के साथ साथ सामाजिक कार्य में तेजी लाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर एनपी सिन्हा, बिनोद भाटिया, प्रकाश ठक्कर, एसडी सिंह, भुनेश्वर साव, बाबू लाल गिरी, सुनील यादव, पीपी श्रीवास्तव सहित क्लब के कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
115 total views, 1 views today