पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में रूंगटा माइंस लिमिटेड कराकोल्हा प्लांट द्वारा स्थानीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में 9 फरवरी को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जिला परिषद सदस्या बॉबी क्वीन महंथ ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर शिविर का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जन प्रतिनिधि लक्ष्मण महंथ ने भाग लिया।
उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में विभिन्न विभागों के तीन विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ रोहन हेमराम, डॉ शालिनी शर्मा, डाॅ देक्शिशा भंज द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया। वहीं नेत्र विभाग के स्टाफ डॉ बेहरा एवं शिविर में उनके सहयोगियों की मदद से स्वास्थ्य जांच की गई। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में काराकोल्हा और आसपास के गांवों के साढ़े तीन सौ से अधिक रहिवासियों ने अपना नेत्र और स्वास्थ्य जांच कराया।
जरूरतमंदो ने चिकित्सक की सलाह पर नि:शुल्क चश्मा और दवाइयां प्राप्त कर लाभ उठाया। इस अवसर पर रूंगटा माइंस काराकोल्हा के निदेशक प्रणय कुमार देव, अतिरिक्त मुख्य संपादक सुरेश महापात्र, अतिरिक्त अधीक्षक शैलेन्द्र बारिक, मानव संसाधन अधीक्षक आनंद चरण साहू, अधीक्षक विश्वरंजन पाढ़ी, सुरक्षा अधिकारी देबराज भंज एवं सुशील प्रधान एवं ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शांति एवं व्यवस्था के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया।
171 total views, 2 views today