रोबोटिक्स प्रतियोगिता में पहुंचे वैज्ञानिक और गूगल इंडिया

एमपीईटी प्रतियोगिता में 15 स्कूलों के 80 छात्रों ने लिया हिस्सा 

मुश्ताक खान/मुंबई। धारावी के एमपीईटी स्कूल में इंटरस्कूल रोबोटिक्स प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। भविष्य में शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव के साथ -साथ प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में छात्रों की प्रत्यक्ष भागीदारी में बड़ा इजाफा होने वाला है। इन बातों पर जोर देते हुए अनुभवी गणमान्यों ने स्कूली छात्रों से परिचय कराया।

इस मुद्दे पर महात्मा फुले एजुकेशन ट्रस्ट (एमपीईटी) धारावी और डब्ल्यूपीपी इंडिया फाउंडेशन की और से संपन्न हुआ। इस आयोजन में विशेष रूप से परमाणु वैज्ञानिक – भाभा अनुसंधान केंद्र के उमेश कुमार रस्तोगी, एक. पी. जयरामन, विपणन निदेशक, Google India सत्यराघवन, (चेयरमैन ग्रुप ‘एम’ साउथ एशिया), तुषार व्यास के साथ ही संस्था के संस्थापक अध्यक्ष पूर्व विधायक बाबूराव माने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर छात्रों का प्रदर्शन चौंकाने वाला था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डब्ल्यूपीपी इंडिया फाउंडेशन की निदेशक रमा अय्यर, संस्था के सचिव दिलीप शिंदे, कोषाध्यक्ष प्रमोद माने, संस्थान के ट्रस्टी और प्रिंसिपल स्वाति होलमुखे, प्राचार्य वीणा डोवणकर, इस प्रतियोगिता में प्राचार्य कमलेश सोनपासरे के मार्गदर्शन में किया गया।

‘टिंकरथॉन’ शीर्षक के तहत इस प्रतियोगिता में मुंबई के विभिन्न 15 स्कूलों के करीब 80 छात्रों ने प्रत्यक्ष रूप से अपनी भागीदारी निभाई। इस मौके पर विभिन्न आविष्कारों को 3 डी के रूप में प्रस्तुत किया गया। रोबोटिक्स में कई छात्रों ने वास्तविक रोबोट की मदद से कई कार्यों का बेहतर प्रदर्शन भी किया। इससे अभिभावकों में अपने छात्रों के प्रति विश्वास बढ़ा।

Tegs: #Scientists-and-google-india-reached-robotics-competition

 133 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *