ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 8 फरवरी को 65वां दिन भी बोकारो जिला के हद में अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में धरना प्रदर्शन जारी रहा।
खास यह कि धरना प्रदर्शन पर बैठे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति संयोजक संतोष कुमार नायक के साहस को दाद देना होगा कि इस कड़कड़ाती ठण्ड मे भी घर परिवार को छोड़ कर जिले की मांग के लिए धरना स्थल पर जमे हुए है। वही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो भी धरना मे बैठ कर अपनी उपस्थिति बार बार दिखा रहे है। विधायक धरने पर बैठे नायक का साहस बढ़ा रहे है।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने बेरमो को जिला का दर्जा दिए जाने के बारे मे पत्रकारों को बताया कि आंदोलनकारी द्वारा जिला की मांग जायज है। इस मामले को लेकर विधानसभा सत्र मे बेरमो जिला बनाने की बात बताई गई है। सरकार के कानो मे ये बात बार बार बताया जा रहा है, लेकिन सरकार इसकी कोई भी सुधी नहीं ले रही है। लेकिन बेरमो जल्द ही जिला बनेगा। यह हमें विश्वास है।
इस अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, तेनुघाट मुखिया पति संतोष कुमार श्रीवास्तव, अधिवक्ता आनन्द श्रीवास्तव, संजय कश्यप, समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, पंकज पाठक, धर्मेन्द्र महतो, राकेश कुमार सिन्हा, विश्वनाथ, तेज नारायण महतो, लाला यादव सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
144 total views, 1 views today