तीसरे दिन मैट्रिक में 7003 एवं इंटर में 2746 परीक्षार्थी शामिल, कुल 107 रहें अनुपस्थित
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) द्वारा 8 फरवरी को आयोजित मैट्रिक तथा इंटरमीडियट परीक्षा के तीसरे दिन कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न हो गया। इस अवसर पर बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रियदर्शी आलोक ने चास स्थित वी के एम इंटर कालेज, चंदनकियारी स्थित पल्सू टू उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र का जायजा लिया। डीसी व् एसपी ने विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार निरिक्षण के क्रम में उपायुक्त ने केंद्राधीक्षक तथा वीक्षकों से उपस्थित छात्र-छात्राओं की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने केंद्राधीक्षक को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। डीसी चौधरी ने विद्यालय भवन में बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कमरों में संचालित परीक्षा को भी देखा। वहीं, उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खान को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
ज्ञात हो कि, झारखंड में आयोजित मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा के तीसरे दिन खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया, मातृभाषा हिंदी और अंग्रेजी विषयों की परीक्षा थी।
बताया जाता हैं कि तीसरे दिन मैट्रिक में कुल 7103 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 7003 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, इंटर परीक्षा में कुल 2753 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। जिसमें 2746 परीक्षार्थी शामिल हुए। दोनों परीक्षा में क्रमशः 100 एवं 07 कुल 107 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
67 total views, 1 views today