विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। माघी काली पूजा को लेकर 8 फरवरी को गोमियां में भव्य रूप से निकाला गया कलश यात्रा। कलश यात्रा में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां कथारा मुख्य मार्ग पर गोमियां मोड़ स्थित काली मंदिर में वार्षिक माघी काली पूजा का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर निकाले गये कलश यात्रा में गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो, संचालन समिति एवं जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज मुख्य तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य पुजारी के साथ क्षेत्र के दो सौ एक युवतियों ने कलश लेकर जल उठाने के लिए भगत अहरा तालाब पहुंचे। जहां से जल भरकर वापस मंदिर में स्थापित किया गया।
काली मंदिर के पुजारी के अनुसार रात्रि पूजा होने के बाद सभी भक्त पूजा कर सकेंगे। तीन दिनों के पूजा हवन के बाद मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि इस तरह के आयोजन से वातावरण भक्तिमय हो जाता है और रहिवासियों में भक्ति के प्रति आस्था बढ़ती है।
कलश यात्रा में काली मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार उर्फ मुखियाजी, सचिव प्रदीप रवानी, कोषाध्यक्ष किशोर नायक, पंसस सुशीला देवी, आदित्य पांडेय, विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक, अमित लाल, राजेंद्र रजक, सुनिल चौधरी, राजू नायक,केदार रवानी, डॉ जितेंद्र कुमार, रोहित यादव, राज कुमार यादव, दीपक, रविन्द्र नायक, दुलाल प्रसाद सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद थे।
388 total views, 2 views today