राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापित व् स्थानीय संघर्ष समिति के बैनर तले बेरोजगारों ने 8 फरवरी को डीवीसी के बोकारो थर्मल बी प्लांट कटिग कार्य कर रहे मजदूरों का घेराव आंदोलन किया। विस्थापितो का घेराव आंदोलन सुबह लगभग सात बजे से दस बजे तीन घंटों तक चली।
घेराव आंदोलन कर रहे विस्थापित तथा स्थानीय बेरोजगारों का कहना था कि बोकारो थर्मल की पुरानी बी प्लांट का कटींग का कार्य कर रहे राधा टीएमटी कम्पनी में कार्यरत लगभग पांच सौ बाहरी मजदूरों के खिलाफ यह घेराव आंदोलन सुरु किया गया था। परंतु आंदोलन के दौरान हुवे समझौता वार्ता में राधा टीएमटी कम्पनी द्वारा आठ विस्थापित बेरोजगारों को प्लांट कटिंग कार्य में रखने की सहमति दी गयी। इसके बाद घेराव आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भोला यादव तथा सचिव वाजिद हुसैन ने बताया कि झारखंड राज्य सरकार के 75 प्रतिशत विस्थापित एवं स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने का नियम डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में लागू नहीं किया जा रहा है और राधा टीएमटी सहित अन्य आउटसोर्सिंग कंपनियां डीवीसी प्रबंधन के संरक्षण में राज्य सरकार के सारे नियमों को ताक पर रख कर उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, हैदराबाद, मुर्शिदाबाद आदि दूसरे राज्यों से बाहरी मजदूरों को प्लांट कटिग सहित अन्य ठीका कार्य करवा रही है, जिसका विरोध आगे भी जारी रहेगा।
कहा गया कि राधा टीएमटी कम्पनी लगभग 298 करोड़ रुपया लागत से बोकारो थर्मल बी प्लांट का कटीग का कार्य करवा रही है। जिसमें स्थानीय विस्थापितों व् बेरोजगारों को रोजगार मुहैया करने मे आना कानी पिछले आठ माह से कर रही है। मजबूरीवश घेराव आंदोलन विस्थापित बेरोजगारों को सुरु करना पड़ा।
घेराव आंदोलन में भोला यादव, वाजिद हुसैन सहित कृष्णा कुमार, उमाशंकर प्रजापति, बबली अंसारी, छत्रधारी गोप, मुबारक अंसारी, तिलक महतो, बबलू अंसारी, मंटू यादव, समीर अंसारी, खलील अंसारी, जोगेश्वर यादव, सैलेश पटवा, अर्जुन मास्टर, नूर मोहम्मद, मुस्ताक अंसारी , अब्दुल कादिर आदि उपस्थित थे।
95 total views, 2 views today