ऐपवा जिला कमिटी की बैठक में लिया गया आंदोलन का निर्णय

आगामी 12 फरवरी को सीएम के सामने ऐपवा के प्रदर्शन में शामिल होंगी महिलाएं

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। ऐपवा द्वारा पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में समस्तीपुर जिले से बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी को लेकर 6 फरवरी को समस्तीपुर शहर के मालगोदाम चौक स्थित भाकपा माले जिला कार्यालय में ऐपवा जिला कमिटी की बैठक आयोजित किया गया। अध्यक्षता ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने की।

रसोई गैस प्रति सिलेंडर 450 रूपये तय करने, विधवा-वृद्धा-विकलांग-एकल महिलाओं को 3 हजार रूपये प्रति माह पेंशन देने, लड़कियों के लिए गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा (पीजी तक) मुफ्त करने, महिलाओं के लिए रोजगार की गारंटी करने, हर पंचायत में सरकारी अस्पताल बनाने, आशा-ममता-आंगनबाड़ी-रसोईया-जीविका समेत सभी स्कीम वर्कर्स को न्यूनतम 10 हजार रूपये मानदेय देने, आदि।

महिला खिलाड़ियों के यौन उत्पीड़क बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, महिला आरक्षण कानून (ओबीसी, ईबीसी, अल्पसंख्यक, दलित महिला को विशेष आरक्षण के साथ) 2024 के चुनाव में लागू करने, समूह की सभी महिलाओं के लिए रोजगार का प्रबंध करने, महिलाओं को कर्ज के फंदे से मुक्ति की व्यवस्था करने, आदि।

दहेज उत्पीड़न-अंधविश्वास-रूढ़िवाद से मुक्ति की व्यवस्था करने की मांग को लेकर आगामी 12 फरवरी को ऐपवा द्वारा पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदर्शन में जिले से बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी दिलाने का निर्णय भाकपा माले जिला कार्यालय में ऐपवा जिला कमिटी की बैठक में लिया गया।

बैठक में नीलम देवी, शिवकुमारी देवी, आरती देवी, फुलन देवी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। बतौर अतिथि भाकपा माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार बैठक में मौजूद रहे।

इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी में महिलाओं के न्याय और अधिकार की नहीं भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और राम रहीम जैसे बलात्कारियों-हत्यारों के बचाव और संरक्षण की गारंटी हो रही है।

सस्ती रसोई गैस की गारंटी नहीं जिसके कारण फुलवारी में गोईंठा खरीदने निकली मासूम बच्चियां बलात्कार और हत्या की शिकार बन रही है। कहा कि महंगाई पर रोक, मुफ्त स्वास्थ्य और रोजगार की गारंटी नहीं लेकिन महंगे वंदे भारत ट्रेन की गारंटी की जा रही है।

स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के नाम पर राजनीति करने की कोशिश में लगी नीतीश-मोदी की जोड़ी इस बात का जवाब क्यों नहीं देती कि लगभग 46 साल पहले कर्पूरी ठाकुर ने मैट्रिक तक शिक्षा मुफ्त कर दी थी, जबकि आज सरकार के पास काफी पैसा है। लेकिन उच्च शिक्षा मुफ्त करने के बदले महंगा किया जा रहा है।

सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख के संघर्ष को याद करते हुए हम जानते हैं कि आवाज उठाएं बगैर हमारे हक की गारंटी नहीं हो सकती। इसीलिए आइए, हजारों की संख्या में एकजुट होकर हम हर तबके की महिलाएं-लड़कियां पटना पहुंचकर सरकार के सामने अपनी आवाज बुलंद करें।

 91 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *