गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बिहार सरकार द्वारा वैशाली में पदस्थापित पुलिस अधीक्षक रवि रंजन कुमार को पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना भेजा गया। वहीं शेखपुरा के एसपी कार्तिकेय शर्मा को वैशाली का नया एसपी बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार कार्तिकेय शर्मा ने वैशाली जिले के एसपी के तौर पर बीते दिनों अपना योगदान दिया है। नये एसपी शर्मा की छवि बिहार में तेज तर्रार पुलिस अधिकारी के तौर पर जाना जाता है।
वैशाली जिले में बढ़ती हत्या और लूट की घटनाओं की रोकथाम और जिले में सक्रिय शराब माफियाओं पर लगाम लगाना नए आरक्षी अधीक्षक के लिए चुनौती होगी। हाजीपुर के सांसद प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता अमर कुमार सिंह ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने 6 फरवरी को नव नियुक्त आरक्षी अधीक्षक वैशाली से मिलकर उन्हें शुभकामना दिया।
साथ ही जिले की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमर ने बताया कि शेखपुरा जिला के एसपी रहने के दौरान कार्तिकेय शर्मा काफी चर्चित रहे हैं। शराब और साइबर माफिया पर अंकुश को लेकर इनकी चर्चा होती रही है।
हाल में आशीर्वाद गोल्ड लोन में 2 करोड़ के सोना लूट के मामले में भी तीन दिनों के अंदर उद्भेदन कर दिया गया था। वही हथियार के जखीरा भी दो बार भारी संख्या में बरामद किया गया। अमर कुमार ने आशा व्यक्त किया कि बहुत जल्द वैशाली जिले में भी नये एसपी शर्मा की कार्यशैली का प्रभाव देखने को मिलेगा।
1,219 total views, 2 views today