प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको, सलगाबारी में बीते दिनों रजवार समाज द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।समारोह की अध्यक्षता अंगवाली रहिवासी मोती रजवार एवं संचालन शिक्षक नटवरलाल कर रहे थे।
वनभोज सह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर कसमार के मुखिया धनलाल कपरदार, पोंडा के मुखिया हारु रजवार, अंगवाली उत्तरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित झुंझको के पूर्व मुखिया श्याम रजवार, डुमरा के कार्तिक रजवार, खैराचातार के सुनील कुमार कपरदार, मतारी के रखाल रजवार, कसमार के पूर्व पंसस मंटू रजवार, अंगवाली उत्तरी के पंसस बोबी देवी, फुसरो रहिवासी कृष्णा रजवार आदि मंचासिन थे।
समारोह में अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में शिक्षा को पूरी तरह से बढ़ावा दिया जाना चाहिए। शिक्षा के अभाव में ही बाल विवाह, बाल मजदूरी, शराबखोरी, गृह कलह, महिला उत्पीड़न, दहेज प्रथा जैसी ज्वलंत समस्याओं से समाज को जूझना पड़ रहा है।
कहा गया कि समाज में महिलाओं को समान अधिकार दिए जाने के साथ ही उन्हें सम्मान मिलना अति आवश्यक है। मौके पर बिनोद रजवार, कौशल रजवार, रूपलाल रजवार, खिरोधर रजवार, भागीरथ रजवार, बिस्टू रजवार, राजकुमार सहित दर्जनों उपस्थित थे।
241 total views, 1 views today