राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) बोकारो जिला कमिटी की बैठक 5 फरवरी को बोकारो थर्मल के समीप स्थित फेज दो कार्यालय में आयोजित किया गया। बैठक में माकपा केंद्रीय कमिटी के आह्वान पर आगामी 8 फरवरी को राज्यों के अधिकारों और देश के फेडरल चरित्र पर मोदी सरकार द्वारा हमले के खिलाफ जिला के विभिन्न इलाकों में विरोध कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर बैठक में आगामी 16 फरवरी को ट्रेड यूनियनों व किसान संगठनों के औधोगिक तथा ग्रामीण बंद का देश व्यापी आह्वान का समर्थन किया गया। बैठक में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निंदा की गयी तथा चंपइ सोरेन सरकार का विश्वास मत प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त किया गया।
बैठक में जिला सचिव भागीरथ शर्मा ने जिला का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे बहस के पश्चात पारीत किया गया। यहां राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड रामचंद्र ठाकुर के दिशा निर्देशन में बैठक संपन्न हुआ।
बैठक में कुमार सतेंद्र, आर के गोराई ( बोकारो), मनोज पासवान, श्याम बिहारी सिंह दिनकर, अख्तर खान (बेरमो), श्याम सुंदर महतो, राकेश कुमार (गोमियां), शकुर अंसारी, जटाधारी सिंह (कसमार), भागीरथ शर्मा जिला केंद्र उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता श्याम सुंदर महतो ने की।
68 total views, 2 views today