एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड के नये मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना लोकतंत्र की हत्या करने वाली झारखंड में संविधान का गला घोटने वाली भारतीय जनता पार्टी के मुंह में बड़ा तमाचा है।
उक्त बातें 5 फरवरी को चंपई सोरेन द्वारा झारखंड विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया मे संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रभारी झारखंड, छत्तीसगढ़ विजय शंकर नायक ने कही।
उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर 47 विधायको के समर्थन के साथ फ्लोर टेस्ट मे जीतकर विश्वास मत प्रस्ताव पाकर यह साबित कर दिया है कि भले ही भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय सरकार एवं राज्यपाल के समर्थन से झारखंड की सरकार को अदपस्थ करने का षड्यंत्र रच ले, मगर उनका सपना पूरा नहीं होगा। उसका ही आज सदन मे मुंह तोड़ जवाब मिल गया है।
नायक ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को विधानसभा में जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि वे झारखंड के दलित, आदिवासी, मूलवासी समाज के हितों की रक्षा करें और तुरंत उनके जो पूर्ववर्ती जायज मांग है, खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, सीएनटी एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करना।
पेसा एक्ट को हु-ब-हु लागू कर तथा जातीय जनगणना कर नए सिरे से आरक्षण में वृद्धि करना। विशेष भर्ती अभियान चलाकर संपूर्ण खाली पड़े पदों पर अविलंब नियुक्ति करना। इन सभी मांगों को पूरा करें, ताकि झारखंड के दलित, आदिवासी, मूलवासी समाज के सपने जो इस सरकार से थे वह पूरा हो सके।
120 total views, 2 views today