हरिहर की भूमि पर निराली होगी हरिहरात्मक यज्ञ की पुण्य छवि

देश का पहला यज्ञ जिसके सभी पदों पर बाबा हरिहरनाथ-गुप्तेश्वर जी महाराज

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। देश का पहला ऐसा यज्ञ होगा जिसके सभी पदों पर बाबा हरिहरनाथ बिराजमान होंगे। उक्त बातें 4 फरवरी को सोनपुर मेला ग्राउंड में जगद्गुरु रामानुजाचार्य आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने कही।

आचार्य गुप्तेश्वर जी महाराज ने हरिहर क्षेत्र के धार्मिक आध्यात्मिक महत्ता की चर्चा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में बाबा हरिहरनाथ की असीम कृपा है, जिसके कारण यह मोक्ष भूमि है। पुण्य भूमि और परमात्मा के समक्ष आत्मसमर्पण की भूमि है।

सारण जिला के हद में विश्व प्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला ग्राउंड में आगामी 25 फरवरी से 5 मार्च तक संपन्न होने वाले हरिहरात्मक महायज्ञ के विधि पूर्वक सफल संचालन के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बुलाई गई बैठक को संबोधित करते हुए सबसे पहले उन्होंने अपने पार्श्व में बैठे लोकसेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा को नमन करते हुए कहा कि इनकी सरलता, सहजता और विनम्रता का प्रसाद मुझे हमेशा मिलता रहा है।

हरिहरात्मक यज्ञ की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हरि और हर की भूमि है और जो यह यज्ञ हो रहा है उसकी आत्मा हरि और हर ही हैं। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर जितने भी कार्य होते हैं वे सभी बाबा की कृपा से ही होते हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल पहले जब मैने मंदिर का कार्यभार संभाला तो मंदिर के पास एक रुपया भी नहीं था।

देखते देखते देश भर के श्रद्धालुओं की कृपा से पांच करोड़ का यात्री भवन बन चुका है और आज भी कार्य जारी है। यह महायज्ञ भी श्रद्धालुओं के सहयोग से संपन्न हो रहा है। यह देश का पहला ऐसा यज्ञ होगा जिसके अध्यक्ष से लेकर सभी पदों पर बाबा हरिहरनाथ प्रतिष्ठित किए गए हैं।

बैठक में हरिहरक्षेत्र जागरण मंच के संस्थापक अनिल कुमार सिंह, कमला देवी (पुत्री स्व.पंडित श्यामा तिवारी, पहाड़ीचक), गोपी सिंह, सुरेश नारायण सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, कौशिक कुमार सिंह, संजय कुमार सिन्हा, अभियंता उदय सिंह, साहित्यकार सुरेन्द्र मानपुरी, ज्ञानेंद्र सिंह टुनटुन, मिथिलेश सिंह, आदि।

सतीश कुमार प्रसाद साह, अमरनाथ तिवारी, विनोद सम्राट, अजय सिंह, अमित कुमार सिंह, राजकिशोर सिंह, राजू सिंह (शाहपुर), समरजीत प्रसाद सिंह, निर्भय कुमार सिंह, कौशल किशोर श्रीवास्तव, सतीश सिंह, संजय सिंह, नंदेश कुमार सिंह पपलू, सारंगधार सिंह, मनोज सिंह, विनय कुमार सिंह (रिपु जी) आदि शामिल थे।

 72 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *