प्रहरी संवाददाता/बोकारो। इंटक के झारखंड प्रदेश सचिव राकेश राय के नेतृत्व में 3 फरवरी को एक प्रतिनिधिमंडल सेल अध्यक्ष अमरेंद्र प्रकाश से मिलकर बोकारो इस्पात संयंत्र की तमाम विषयों पर चर्चा की।
जानकारी के अनुसार इस अवसर पर प्रदेश सचिव ने सेल अध्यक्ष को बीके तिवारी के बीएसएल का डायरेक्टर इंचार्ज बनने पर उन्हें बधाई दी। साथ हीं कहा कि आपने सही समय पर सही व्यक्ति का चुनाव एवं सही निर्णय लिया है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की तिवारी के नेतृत्व में बोकारो इस्पात संयंत्र दिन दूनी रात चौगुनी प्रगति करेगा, क्योंकि बोकारो इस्पात संयंत्र के एड़ी से चोटी तक की जानकारी तिवारी साहब को है।
इसके साथ ही डायरेक्टर टेक्निकल ए के सिंह भी इस भेंट में उपस्थित रहे। उन्होंने बोकारो इस्पात संयंत्र के हॉट स्ट्रिप को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट में मॉडर्नाइजेशन होने जा रहा है, जिससे संयंत्र की और उन्नति होगी।
प्रतिनिधिमंडल में बोकारो स्टील वर्कस यूनीयन के प्रतिनिधि संजय कुमार ने बीजीएच पर विशेष रुप से प्रकाश डाला एवं अन्य मुद्दों पर बहुत सारी चर्चाए हुई। संजय कुमार ने डीएमएस विभूति करुणामाई की भूरी भूरी प्रशंसा की। कहा कि उनके नेतृत्व में बीजीएच में बहुत सारी सुविधाएं बढी है एवं सुधार किया जा रहा है।
106 total views, 2 views today