सेवानिवृत्त इनमोसा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का सम्मान समारोह

परिजनों द्वारा आर एन रेसीडेंसी में सम्मान समारोह का आयोजन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के बोकारो कोलियरी मे सीनियर ओवरमैन पद से सेवानिवृत्त विजय कुमार सिंह का बीते 2 फरवरी को परिजनों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित आर एन रेसीडेंसी में भव्य समारोह का आयोजन कर इनमोसा अध्यक्ष व् सेवानिवृत सीसीएल कर्मी विजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

जानकारी के अनुसार सिंह के परिवार जनों द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल, कथारा जीएम दिनेश कुमार गुप्ता, जिप सदस्य नीतू सिंह, इनमोसा के महामंत्री पी एन मिश्रा, डिप्टी जीएस कुश कुमार सिंह, पीओ राकेश सत्यार्थी व अनिल कुमार तिवारी, ढोरी के एरिया सेफ्टी ऑफिसर गोपाल सिंह मीणा, आदि।

बीएंडके क्षेत्र के एएफएम जी चौबे, मैनेजर बी पी साहू, श्रमिक नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, भाजपा के वरीय नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, भाजपा नेत्री डॉक्टर उषा सिंह, डॉ संजय सिंहा, डॉक्टर शकुंतला कुमार, डॉ सुरेंद्र सिंह, हेमंत कुमार, जवाहरलाल यादव, डीपी मोर्या, अनिल सिंह, पवन सिंह, तुलसी महतो, जयराम सिंह, रोशन सिंह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, आदि।

महारुद्र नारायण सिंह, मनोज सिंह, वैभव चौरसिया, आशुतोष कुमार सिंह, रोहित मित्तल, भारत वर्मा, टुनटुन तिवारी, अंजनी सिंह, महफूज आलम, ईसीएल के अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती व संगठन सचिव सुशील कुमार, मुगमा एरिया के अध्यक्ष एम चौबे, अघ्यक्ष बीसीसीएल एम पी चौहान व कार्यकारी अघ्यक्ष अशोक कुमार, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार सहित सैकड़ो गणमान्य शामिल हुए।

 

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य जनों ने इनमोसा अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे जहां भी रहे और जिस पद पर भी रहे उत्कृष्ट सेवा प्रदान किया। हमेशा श्रमिक हो या अधिकारी, सबके साथ उनका मधुर संबंध बना रहा है। वक्ताओं द्वारा कहा गया कि सिंह इनमोसा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर रहते हुए संगठन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किया। जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।

ज्ञात हो कि सिंह ने अपनी नौकरी की शुरुआत सीसीएल बीएंडके क्षेत्र बेरमो सीम इन्कलाइन से की थी। जब उक्त कोलियरी बंद हो गया तो उन्होंने बोकारो कोलियरी में पदभार ग्रहण किया और सेवानिवृत्त होने तक वे बीएंडके क्षेत्र में ही कार्यरत रहे। समारोह में शामिल होने वाले ने उनके सुखद और स्वस्थ भविष्य की कामना की।

सिंह के सम्मान समारोह को सफल बनाने में उनके पुत्री विनीता सिंह व एकता सिंह, पुत्र राहुल कुमार व रोहित कुमार सिंह, भतीजा नंदलाल, कोयला व्यवसायी सह मजदूर नेता अभय कुमार सिंह, सैमसंग स्मार्ट प्लाजा फुसरो के प्रोपराइटर पिंटू सिंह आदि ने सफल बनाने में मुख्य रूप से भूमिका निभाई।

 91 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *