प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने संयुक्त रूप से इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा के दूसरे दिन 2 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण किया।
भ्रमण के क्रम में छपरा के लोकमान्य उच्च विद्यालय के एक कमरे से चिट पुर्जा की बरामदगी की गयी। इस सम्बंध में संबंधित कमरे में तैनात एक वीक्षक पर परीक्षार्थियों से चिट पुर्जा बरामद होने के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई की गाज गिरी।
डीएम ने विक्षक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को अधिकृत किया हैं। इसके अतिरिक्त डीएम ने कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण तथा शांतिपूर्ण माहौल में उक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अन्य केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये।
142 total views, 1 views today