विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के हुरलुगं पंचायत में भ्रष्टाचार के बुनियाद पर उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।विभागीय जेई इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में अति सुदूरवर्ती क्षेत्र हुरलुगं पंचायत में बीते वर्ष 1 नवंबर को गिरिडीह लोकसभा सांसद एवं गोमियां विधायक ने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया था। उक्त उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण के संबंध में स्थानीय ग्रामीण समाजसेवी महेंद्र प्रताप से बताया कि जैसे ही निर्माण कार्य होने लगा वैसे ही लूट की खुली छूट की जाने लगी।
बताया कि लूट ऐसी कि उप स्वास्थ्य केंद्र के पिलर को ही कमजोर करने का काम किया जा रहा है। महेंद्र ने बताया कि निर्माणाधीन पिलर के नीचे गिट्टी, बालू एवं सीमेंट की जगह नीचे ईटा देकर ऊपर से मटेरियल दिया जा रहा है।
समाजसेवी ने बताया की 49 लाख की योजना है, किंतु उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण दोयम दर्जे का हो रहा है। आखिर हम ग्रामीण शिकायत करें तो किसके पास करें। निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की बुनियाद पर हो रहा है।
वही इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता (जेई) से दूरभाष पर बात करने पर कहा कि वे इसकी जांच करेंगे। जबकि संवेदक से दूरभाष पर पूछे जाने पर कहा कि वह बाहर में है। कार्य करने वाले मिस्त्री को मालूम नहीं था कि पिलर कैसे ढालना है।
900 total views, 1 views today