हरिश्चंद्र पाठक/मुंबई। अंधेरी पूर्व विधानसभा के वार्ड क्रमंक 79 में पी एस फाउंडेशन की कोर टीम का भव्य हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पी .एस. फाउंडेशन स्वावलंबन समिति की अध्यक्षा श्रीमती स्वीकृति प्रदीप शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने हल्दी कुमकुम समारोह में शामिल महिलाओं को सरकार की ओर से घोषित की गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस हल्दी कुमकुम समारोह में वार्ड 79 की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शिरसेकर पी एस फाउंडेशन की अँधेरी विधानसभा की उपाध्यक्ष प्रियंका मुंगेकर, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा त्रिपाठी सचिव रजनी पाटिल, साधना मिश्रा व अजय चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम मनीषा यादव, कल्पना पाटणकर, अंकिता नवाले, दरवेशी, विद्या उपाध्याय, साधना दुबे, मनीषा गुप्ता, सरिता दुबे साथ मे बीनू अजय तिवारी भी मौजूद थी।
इसके अलावा नरेंद्र शुक्ला, रोहित रावल, संड्डी रावत, सोनू उपाध्याय,प्रदीप भावरिया, रमेश बावकर भी उपस्थित थे। समारोह में आभार प्रकट करते हुए अजय तिवारी ने कहा कि हल्दी कुंकुम कार्यक्रम सुहागन बहने अपने पति देव की लंबी उम्र के लिए करती है। समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
Tegs: #Discussion-of-government-schemes-in-haldi-kumkum-ceremony
174 total views, 1 views today