आगामी 25 फरवरी को चुनाव, 11 व् 12 फरवरी से नामांकन पत्र की बिक्री
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रधान कार्यालय में संघ के कार्यकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार ने 30 जनवरी को प्रेस वार्ता कर चुनाव के तारीखों की घोषणा की।
कार्यकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए आगामी 11 व् 12 फरवरी से नामांकन पत्र की बिक्री होगी। नामांकन पत्र दाखिल 13 व 15 फरवरी को किया जाएगा।
आगामी 17 फरवरी को नाम वापसी और 18 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। वहीं 19 से 23 फरवरी तक चुनाव प्रचार संभव हो सकेगा। जबकि आगामी 27 फरवरी को निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया जाएगा।
कार्यकारी मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि संघ के संविधान के तहत चुनाव कराया जाएगा। जिसमें 25 वर्ष से 42 वर्ष की उम्र के व्यक्ति चुनाव में भाग लेंगे। छह माह तक सदस्यता शुल्क देने वाला व्यवसायी मतदान में भाग लेंगे।
मौके पर कार्यकारी मुख्य चुनाव अधिकारी कुमार के अलावा कोषाध्यक्ष राकेश जैन, मो. कलाम खान, बालेश्वर पांडेय, बिनोद चौरसिया, संतोष भगत, पवन बरनवाल, रोहित मित्तल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
109 total views, 1 views today