एस. पी. सक्सेना/बोकारो। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविधालय (के. बी. कॉलेज) में शहादत दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित प्राचार्य, व्याख्याता, कॉलेज कर्मी सहित बड़ी संख्या में छात्रों ने महात्मा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जानकारी के अनुसार के. बी. कॉलेज के जंतु शास्त्र सभागार परिसर में कॉलेज के प्राचार्य डॉ के पी सिन्हा की अध्यक्षता में शहीद दिवस मनाया गया। यहां उपस्थित जनों द्वारा महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
ज्ञात हो कि गाँधी (बापू) के विचारों से इतर नाथूराम गोडसे ने 30 जनवरी 1948 के दिन ही बिड़ला हाउस मे गांधी स्मृति मे शाम की प्रार्थना के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज शहीद दिवस के अवसर पर महाविधालय में दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही राष्ट्रीय एकता के संबंध मे परिचर्चा आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने उनके जीवन चरित्र तथा उनके राष्ट्र के प्रति त्याग पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कॉलेज के व्याख्याता प्रोफेसर मनोहर मांझी, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ व्यास कुमार, प्रो. अमीत कुमार रवि, डॉ गोपाल प्रजापति, प्रो. लक्ष्मीनारायण राय, कार्यालय अधीक्षक रविंद्र कुमार दास समेत कॉलेज परिवार के तमाम सदस्य व् बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।
74 total views, 2 views today