पंसस व् मुखिया ने संयुक्त रूप से आयुष्मान कार्ड तथा स्वेटर का किया वितरण
एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के चटुआग में 30 जनवरी को जनजातीय गौरव दिवस पर शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार कामता पंचायत के ग्राम चटुआग स्थित आदिम जनजाति परहैया टोला में जनजातीय गौरव दिवस पर शिविर लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य, अंचल, पीडीएस, पेयजल, समाज कल्याण विभाग समेत कई विभाग के कर्मी शामिल हुए।
बताया जाता है कि उक्त शिविर में कामता के पंचायत समिति सदस्य अयुब खान तथा मुखिया नरेश भगत ने संयुक्त रूप से लाभुकों के बीच आयुष्मान कार्ड और स्वेटर का वितरण किया। शिविर में कुष्ट, कुपोषण रोग और भेदभाव से मुक्ति के लिए उपस्थित जनों ने शपथ ली।
ग्रामीणों का ईलाज, दवा तथा बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र की ओर से सीएचओ ज्योति लकड़ा, आयुष्मान मित्र विकास रंजन , एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, प्रिया कुमारी, एएनएम अनन्या कुमारी, अस्पताल के एम्बुलेंस चालक बादशाह खान, सहिया मुनीता देवी की टीम द्वारा शिविर में आदिम जनजाति लाभुकों के बिच पीभीटीजी, पीभीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
साथ ही लाभुकों को पीभीसी आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले सुविधाओं की जानकारी दी गई। टीम द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के इलाज के लिए सरकार पांच लाख रूपए तक का सहयोग करती है। रहिवासी बीमार होने पर इसका लाभ उठाएं।
शिविर में आंगनबाड़ी सेविका की ओर से बच्चों के बीच दस स्वेटर वितरित की गई। मातृत्व वंदना सावित्री बाई फूले योजना के संबंध में जानकारी दी गई और उनसे इसके आवेदन देने के लिए जागरूक किया।
अंचल कार्यालय की ओर से अंचल उप निरीक्षक महेश सिंह ने जमीन संबंधी समस्या और उसके समाधान के लिए आवश्यक जानकारी दी। साथ ही योग्य जनों को विधवा, दिब्यांग, वृद्धा पेंशन समेत सरकारी योजनाओं की जानकारी को लेकर परामर्श किया।
यहां एमओ डॉ रामनाथ यादव, डीलर शाहिद खान ने जनवितरण प्रणाली से संबंधित जानकारी रहिवासियों को दी। उक्त शिविर में पंचायत समिति सदस्य अयूब खान, मुखिया नरेश भगत, राजस्व कर्मचारी महेश सिंह, आयुष्मान मित्र विकास रंजन, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, प्रिया कुमारी, सीएचओ ज्योति लकड़ा, एएनएम अनन्या कुमारी, आदि।
अस्पताल के एम्बुलेंस चालक बादशाह खान, सुधीर प्रसाद, सेविका मीना देवी, मुनीता देवी, वार्ड सदस्य सावन परहैया, दसवा परहैया, मीना देवी, नेमा परहैया, रामकुमार परहैया, बिफैया परहैया, मुनिका देवी, विनोद परहैया, सुरेन्द्र परहैया, रंगवा परहिया, फूलमनी देवी, बसंती देवी, रायमुनी परहिन समेत दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
79 total views, 1 views today