प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में 29 जनवरी को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार काली मंदिर चौक के समीप स्थित घासीटोला आंगनवाड़ी केंद्र में 29 जनवरी को स्वास्थ्य उपकेंद्र द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 21 छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया।टीकाकरण एएनएम कुमारी बबीता द्वारा किया गया। सहिया उषा देवी ने सहयोग किया।
इस संबंध में यहां तैनात एएनएम बबीता ने बताया कि साप्ताहिक टीकाकरण दिवस में जिन बच्चों का टीकाकरण नही हो पाया था, वैसे ही छुटे हुए बच्चों का आज टीकाकरण किया गया है। मौके पर सेविका संजू देवी, बिंदेश्वर कपरदार आदि उपस्थित थे।
106 total views, 2 views today