एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सामाजिक एवं पर्यावरण संस्था वर्ल्ड ग्रीन लाइन तथा स्विच ऑन फाउंडेशन के तत्वाधान में 28 जनवरी को बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
जानकारी के अनुसार वर्ल्ड ग्रीन लाइन तथा स्विच ऑन फाउंडेशन के तत्वाधान में इंटरनेशनल रिड्यूसिंग सीओ-2 (CO2) एमिशन डे वार्ड 20 के स्वामी विवेकानंद पथ में मनाया गया। कार्यक्रम में चास के विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओं के बीच संवाद एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि भविष्य में कार्बन उत्सर्जन को कम करने के विभिन्न उपाय जैसे नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग, कम से कम बिजली का उपयोग, साइकिल का उपयोग अनिवार्य होगा। उक्त पद्धति को अपनाने के लिए आए हुए तकनीकी प्रशिक्षण बच्चो के बीच दिया गया।
कार्यक्रम में समाजसेवी मनोज सिंह ने कहा कि घर से ही विभिन्न उपायों के माध्यम से कार्बन उत्सर्जन कम किया जा सकता हैं। जैसे शादियों एवं विवाह आयोजनों में पटाखा का उपयोग न करें। अयप्पा पब्लिक स्कूल के शिक्षक सीतेश झा ने कहा कि रिड्यूस, रियूज, रिसाइकिल को अपनाकर हम अपना कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकते हैं।
मौके पर सोमिता सेन, बंदना कुमारी, श्रुति कुमारी, रूबी कुमारी, गुलनाज, सामाजिक एवं पर्यावरण कार्यकर्त्ता अमृत बाउरी, संजय बाउरी, राजेश बाउरी, शंभू आस आदि उपस्थित थे।
110 total views, 2 views today