विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ द्वारा 29 जनवरी को मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जलाकर गोमियां मुख्य चौक पर बंद समर्थन की अपील की गयी। नेतृत्व बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ मुख्य चौक स्थित रिलायंस ट्रेंड के समीप बोकारो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति ने दर्जनों समर्थकों के साथ 28 जनवरी की संध्या मशाल जलाकर गोमियां में 29 जनवरी को बंद समर्थन की अपील की।
इस अवसर पर प्रजापति ने कहा कि आज 54 रात से अनुमंडल मुख्यालय के समीप बेरमों जिला बनाने को लेकर धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि बेरमों को जिला बनाने की मांग को लेकर बीते 2 वर्ष से सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं।
जिला से लेकर राज्य स्तर के अधिकारियों पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप चुके हैं, किंतु सरकार की ओर से कोई सुध नहीं ली जा रही है। यही कारण है कि बेरमों अनुमंडल के सात प्रखंड में 29 जनवरी को बंद की अपील की गई है। मौके पर समाजसेवी प्रदीप रवानी, आदित्य पांडेय, सुधीर सिंह, राजू श्रीवास्तव, विनोद प्रजापति, गुलाब प्रजापति, प्रकाश सिंह सहित दर्जनों बंद समर्थक मौजूद थे।
136 total views, 2 views today