गणतंत्र दिवस पर जगह जगह फहराया गया तिरंगा
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार स्थित लोहिया भवन में भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड कार्यकर्ताओं की एक बैठक 27 जनवरी को आयोजित किया गया।
बैठक में शामिल होकर आगामी 04 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के कार्यक्रम को सफल करने की तैयारी पर चर्चा किया गया। भारतीय जनता पार्टी कसमार प्रखंड की बैठक में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी धनबाद में 4 फरवरी को आ रहे हैं।जिसमें कसम प्रखंड के सभी पंचायतों से 15 से ज्यादा कार्यकर्ता धनबाद मोदी की सभा में शिरकत करेंगे।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मण कुमार नायक के अलावा प्रखंड अध्यक्ष राजेश पांडेय, महमन्त्री परमेश्वर नायक, बानेश्वर महतो, आनंद महतो, रामलाल ठाकुर, अजय ठाकुर, भवानी मुखर्जी, अनिस जयसवाल, प्रताप सिंह, कुणाल जयसवाल, बीना देवी, सुदामा महतो, सुभाष साहू, जनार्दन प्रजापति आदि दर्जनों साथियों ने संकल्प लिया और 4 फरवरी को होने वाले धनबाद के सभा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
गणतंत्र दिवस पर प्रिंसिपल उषा कुमारी ने अपने स्कूल में झंडोत्तोलन किया
एक अन्य जानकारी के अनुसार बीते 26 जनवरी को जगधात्री
पब्लिक स्कूल टांगटोना में प्रिंसिपल उषा कुमारी द्वारा स्कूल में झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आसपास के दर्जनों ग्रामीण रहिवासी शामिल थे।
129 total views, 1 views today