विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने बोकारो जिला के हद में गोमियां मोड़ स्थित स्टैंड में तिरंगा फहराया। इस अवसर पर थाना प्रभारी सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार गोमियां मोड़ स्थित वाहन पड़ाव (स्टैंड) में बिट्टू कुमार के नेतृत्व में बीते 26 जनवरी को जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया। यहां जिप सदस्य ने कहा की यह सुनहरा अवसर हर वर्ष हमारे बीच आता रहे।
उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके के मदद के लिए वे हमेशा तत्पर है और हर वक्त समाज के बीच कुछ नया करना चाहते हैं, ताकि स्थानीय रहिवासियों का भला हो सके। कहा कि वे जिला परिषद के फंड से कई जगह विकास का कार्य कर रहे हैं। आगे प्राथमिकता के आधार पर विकास का कार्य करेंगे।
मौके पर गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक रमन यादव, पंसस सुशीला देवी, वार्ड सदस्य यासमीन परवीन, सोनी साहु, प्रकाश गंझू, दुलाल प्रसाद, दरबारी माझी, धीरज श्रीवास्तव सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
286 total views, 1 views today