एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी मार्ग पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक तथा विद्यालय के चेयरमैन मनोज कुमार अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में 75वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, राजीव रंजन, सीताराम यूईके, डी. सी. राय, प्राचार्य, शिक्षक – शिक्षिकाएँ तथा सभी छात्र-छात्राएं प्रत्यक्षदर्शी थे। मौके पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने विद्यालय में नव निर्मित कम्प्यूटर कक्ष का उद्धघाटन किया।
इस अवसर पर समाज शास्त्र की प्रदर्शनी दयानंद सभागार में शिक्षक रोहित सिन्हा के नेतृत्व में आयोजित की गयी थी, जिसका मुख्य अतिथि ने सूक्ष्म अवलोकन करते हुए सराहना की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लम्बी फेहरिस्त में ॠ्ग सदन की झाँकी इसरो मिशन यर्जु सदन की जी 20 साम सदन की वीर बाल दिवस तथा अथर्व सदन द्वारा राम मंदिर झाँकी का उपस्थित जन समुदाय द्वारा करतल ध्वनि से आगाज किया गया।
यहां अन्य कार्यक्रमों में नन्हें सम्राटों का नृत्य, सलाम इंडिया, संथाली नृत्य, अनेकता में एकता, नृत्य विजय भवः, गुजराती राम आए हैं, सामूहिक देशभक्ति नृत्य, माइम, केशरी के लाल इत्यादि कार्यक्रम सराहनीय रहा। अभय कुमार सिंह द्वारा मुख्य अतिथि को रूपचित्र भेंट किया गया। अभय को नगद पुरस्कार, प्रमाण-पत्र, ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने विद्यालय की उपलब्धिय की चर्चा की। मुख्य अतिथि ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय महोत्सव में समाज के हर वर्ग की भागीदारी अहम होती है। उन्होंने कहा कि जो जहां है, जिस कर्म में है, हर किसी को अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए।
178 total views, 2 views today