जनता से किए गये वायदो को पूरा करे मोदी सरकार-सुरेंद्र प्रसाद सिंह
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती 24 जनवरी से महात्मा गॉंधी के शहादत दिवस 30 जनवरी को संविधान बचाओ- लोकतंत्र बचाओ जनसंकल्प अभियान के तहत भाकपा माले के बैनर तले 27 जनवरी को फतेहपुर पंचायत भवन से पदयात्रा निकाला गया। पदयात्रा फतेहपुर नासी के वार्ड क्रमांक-3, 4, 5, 11 के विभिन्न गांव- टोले में नारे लगाकर भ्रमण करते हुए मुशहरी टारा चौक पर पहुंचकर पदयात्रा सभा में तब्दील हो गई।
इस अवसर पर जसम की गायन टीम दस्तक के मनोज कुमार सिंह ने क्रांतिकारी गीत गाकर जनविरोधी व्यवस्था का भंडाफोड़ किया। सभा की अध्यक्षता लोकल सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया। मौके पर रितुराज सिंह, रंजीत सिंह, विजय कुमार, कौशल प्रसाद, सुलेखा कुमारी, उषा देवी, सरिता देवी, धनवंती देवी, वन देवी आदि ने पदयात्रा का नेतृत्व किया।
बतौर अतिथि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता को महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से निजात दिलाने, विदेश से कालाधन लाकर सबके खाता में 15-15 लाख रूपये डालने, दो करोड़ नौजवान को प्रतिवर्ष नौकरी देने, वर्ष 2023 तक सबको पक्का मकान देने जैसे अनेक वायदे भाजपा ने किया था।
इसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। उल्टे रेल, जहाज, बैंक, एलआईसी, कोल इंडिया, पेट्रो कंपनी को अडानी- अंबानी के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के कोने- कोने में मोदी सरकार के नीति- नियत पर सवाल उठने लगा तो संवैधानिक एवं लोकतांत्रिक अधिकारों को छीना जा रहा है। ऐसी भाजपा के केंद्र की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में सत्ता से पदच्युत कर देश को बचाने का संकल्प हमें लेना चाहिए। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से चुनाव पूर्व देश की जनता से किए गये वायदो को पुरा करने की मांग की।
68 total views, 1 views today