गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से 25 किमी दूर स्वतंत्रता सेनानी की जन्मस्थली पर 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को समारोह का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार देश की आजादी के लिए अपना प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद बैकुण्ठ शुक्ल और शेरे बिहार योगेन्द्र शुक्ल की जन्मभूमि लालगंज प्रखंड के हद में जलालपुर ग्राम में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके प्रतिमा स्थल पर आयोजित राजकीय समारोह में लालगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुलक कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
मौके पर लालगंज के थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय व् सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर उमा सिह के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर लालगंज प्रखंड प्रमुख सुधा देवी के साथ शहीद वैकुंठ शुक्ल स्मृति मंच के संयोजक अमरेश कुमार और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।
ज्ञात हो कि वैकुंठ शुक्ल मंच के संयोजक अमरेश कुमार, अभिजीत पांडेय इत्यादि के प्रयास से शहीद वैकुंठ शुक्ल के स्मृति स्थल पर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर शहीद और क्रांतिकारी के सम्मान में बीते कई वर्षो से यह राजकीय समारोह आयोजित किया जा रहा है।
268 total views, 2 views today