मुश्ताक खान/मुंबई। गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर बिहार भवन के आवंटित जमीन पर बिहार सरकार की अवर सचिव कविता कुमारी ने झंडा फहराया। ध्वजारोहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के कैबिनेट सचिवालय के संयुक्त सचिव सुमन कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार फाउंडेशन के पूर्व सीईओ रवि शंकर श्रीवास्तव मौजूद थे।
इस मौके पर बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के सचिव सुखदेव शर्मा, पूर्व सचिव अहसान हुसैन, संयोजक रणवीर, प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत, सदस्य अनवर कमाल, दया शंकर भारती (साउथ मुंबई कन्वेयर), अबरार अहमद शेख, व्यावसायी फिरोज शेख, नूर मोहम्मद, हाबील शेख, के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
दक्षिण मुंबई के एलिफिस्टन इस्टेट के प्लाट संख्या 136 में प्रस्तावित बिहार भवन के लिए आवंटित जमीन पर भव्य रूप से गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निवेश आयुक्त कार्यालय में पदस्थापित पदस्थापित बिहार सरकार की अवर सचिव कविता कुमारी ने कहा कि बिहार सरकार का जो भी काम बांद्रा ऑफिस से चल रहा है, जिसमें निवेश आयुक्त कार्यालय एवं कैंसर मरीज़ के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दी जानेवाली सहायता राशि आदि भवन बनने के बाद यहां से किया जाएगा।
कैबिनेट सेक्रेट्रिएट के संयुक्त सचिव सुमन कुमार ने बताया कि बिहार भवन के लिए आवंटित इस अमीन पर 20 मंजिला इमारत बनाने की योजना है। जिसमें कार्यालय के साथ – साथ कैंसर मरीजों के ठहरने की भी सुविधा होगी।
बिहार फाउंडेशन मुंबई चैप्टर के प्रवक्ता मनोज सिंह राजपूत ने कहा कि बिहार भवन के लिए आवंटित यह स्थल दक्षिण मुंबई में स्थित है जो बिहारियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा बिहार को छोड़ कर अन्य राज्यों के भवन मुंबई से बाहर हैं। लेकिन बिहार भवन से रेलवे स्टेशन महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से सेंट्रल, वेस्टर्न और हार्बर तीनों लाइन की ट्रेनें चलतीं हैं, जिससे आसानी से कहीं भी पहुंचा जा सकता है।
Tegs: #Under-secretary-hoisted-the-tricolor-on-the-ground-of-bihar-bhawan
181 total views, 2 views today