रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल को बने 51 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसे जिला का दर्जा नहीं मिलने पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल को भारतीय जनता युवा मोर्चा कसमार अध्यक्ष ने 25 जनवरी को समर्थन देने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अनुमंडल मुख्यालय के समक्ष 25 जनवरी को बीते 51 दिन से धरना स्थल पर पहुंचकर भारतीय जनता युवा मोर्चा कसमार प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने दर्जनों युवाओं के साथ धरना स्थल पर बैठे संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्र, संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी के साथ धरना स्थल पर डटे रहे। उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सभी अर्हता पूरा करने के बावजूद भी बेरमो अनुमंडल को जिला नहीं बनाना अनुमंडल में निवास कर रहे 15 लाख जनता के साथ घोर अन्याय है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा संघर्ष समिति के साथ रहे है और आगे भी और मजबूती के साथ संघर्ष समिति के साथ रहकर इसे और मजबूत करने का काम करेंगे।
183 total views, 1 views today