प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अंतर्राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर 25 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में बेरमो एवं गोमिया विधानसभा अंतर्गत विभिन्न पंचायत सचिवालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी तथा पोषक मुहल्ले में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीण प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार को बरकरार रखते हुए हर हाल में वोट डालने की शपथ खुद लिए एवं मतदाताओं को भी शपथ दिलाए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सचिवालय में मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, रोजगार सेवक वीरेंद्र कुमार महतो, उप मुखिया रियाज अहमद, एएनएम प्रतिभा कुमारी, कुमारी बबीता, बीएलओ सुनीता देवी, मेनका देवी, मतदाता सौरव कुमार मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। जबकि चलकरी उत्तरी में पंचायत के मुखिया अकलेश्वर ठाकुर, पंचायत सचिव दामोदर स्वरूप, बीएलओ, कई शिक्षक, आंगनवाड़ी सेविकाएं शामिल थी।
इस अवसर पर पिछरी उत्तरी पंचायत सचिवालय में पंचायत सचिव बरूण ठाकुर, मुखिया कल्पना देवी, अंगवाली दक्षिणी एवं चलकरी दक्षिणी पंचायत सचिवालय में मुखिया अनिता सोरेन, रजनी देवी, दुर्गा सोरेन आदि ने स्वयं वोट डालने तथा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।
115 total views, 2 views today