रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने 24 जनवरी को कसमार प्रखंड के हद में पोंडा पंचायत सचिवालय निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ महतो ने कहा कि पोंडा में पंचायत सचिवालय का होना जरुरी था, जिसके चलते आज उसे उम्मीद को हमने पूरा कर दिखाया। उन्होंने कहा कि विकास करने का सोंच रखने की जरुरत है। पंचायत सचिवालय और स्वास्थ्य केंद्र बनने से पोंडा पंचायत वासी को काफ़ी लाभ मिलेगा।
जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज ने कहा कि विधायक की सोंच हमेशा विकास के प्रति रहा है। इन्हें विकास पुरुष कहा जाता है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया हारू राजवार, पंचायत समिति सदस्य रवि कुमार, रमेश, रिंकी कुमारी, कैलाश सिंह आदि गणमान्य उपस्थित थे।
153 total views, 1 views today