गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। बीते दस वर्ष से लापता दस वर्षीय बच्चा को बरामद करने में वैशाली पुलिस अबतक विफल रही है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर के मोहल्ला अदलबारी बुद्धा कॉलोनी के अवधेश कुमार का दस वर्षीय पुत्र विनायक कुमार वर्ष 2014 के 10 अगस्त को अचानक बिना किसी को बताये घर से गायब हो गया।
तब उसकी गुमसुदगी की सूचना उसके पिता द्वारा नगर थाना हाजीपुर में दर्ज कराई गयी थी। जिस बच्चे को आज तक वैशाली पुलिस खोज नहीं पाई। गुमशुदा विनायक के माता पिता पुत्र की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
ज्ञात हो कि इन दस वर्षो में उस बच्चे की उम्र 20 वर्ष हो गई होगी और वह जवान भी हो गया होगा। इधर अब जाकर इस मामले में वैशाली पुलिस की तंद्रा टूटी। बीते 23 जनवरी को गुमशुदा विनायक के बारे में जानकारी देने वालों को वैशाली पुलिस द्वारा एक लाख रुपए इनाम का अब जाकर इस्तेहार निकलवाया गया है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है।
224 total views, 2 views today