विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बहु घर का काम निबटाकर ऑफिस गयी। सास स्नान कर घर के छत पर धूप सेंकने बैठी। इस बीच घर में आग लग गयी। आग तो बुझ गई, लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गया। घटना बोकारो जिला के हद में गोमियां में घटित हुआ।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में आईइएल थाना क्षेत्र के साई नर्सिंग होम के समीप राम यादव के आवास में 24 जनवरी को अचानक आग लग गई। आग के चपेट में आने से पलंग, अलमीरा, लेपटॉप, पंखा, अलमीरा में रखे नगद राशि सहित लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।
रहिवासियों के अनुसार यह घटना उस समय घटित हुआ जब किराये दार ड्यूटी पर पर थी। उसकी सास छत पर धूप सेक रही थी। घर के बगल के पड़ोसियों ने जब धुआं निकलते देखा तब फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाया। तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।
बताया जाता है कि राम यादव के आवास में बैंक ऑफ इंडिया गोमियां ब्रांच कर्मी चंचल कुमारी किराये पर सास व् बच्चों के साथ रहती हैं। पति राकेश रंजन बाहर काम करते हैं।चंचल कुमारी ने बताया कि बच्चे को स्कूल छोड़ने के बाद वह ऑफिस चली गयी थी। घर में सास अकेली थी। स्नान कर पूजा करने के बाद वह छत पर धूप सेकने बैठ गई।
अचानक जब घर के पड़ोस में रहनेवालो ने धुआं निकलता देख शोर मचाया तब उसकी सास को जानकारी हुई। बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह बैंक से आवास लौटी, तब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच चुकी थी और आग बुझाने में लगी थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि पूजा के बाद संभवतः अगरबत्ती से आग लगी होगी। जिस समय यह घटना घटी उसके पहले से ही बिजली कट गयी थी।
126 total views, 3 views today