ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला की मांग को लेकर 23 जनवरी को 49वां दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।
धरना प्रदर्शन पर बैठे संतोष कुमार नायक के साहस का दाद देना होगा, जिसने कड़कड़ाती ठण्ड मे भी घर परिवार को छोड़ कर जिले की मांग के लिए लगातार 49 दिन से धरना पर बैठे हैं।
जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संकल्प लिया था कि अयोध्या मे रामलला का मंदिर बना कर रहेंगे, उसी तरह बेरमो अधिवक्ता संघ के नेतृत्व मे जिला बनाने की दृढ़ संकल्प लेकर नायक भी धरने पर बैठे हैं। उनकी भी मांग है कि जब तक बेरमो जिला नहीं बनता है, तब तक मैं भी अपने धरना स्थल से नहीं हटूंगा।
जानकारी के अनुसार 23 जनवरी को धरना स्थल पर हेमंत कुमार महतो, राम किंकर पांडेय, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, मिथुन कुमार, अधिवक्ता रामबलभ महतो, शिव कुमार प्रसाद वर्मा, कुलदीप प्रजापति, सिद्धेश्वर महतो, अरुण प्रजापति, रकिव आलम, दिलेश्वर महतो, शिवशंकर तांती, संजय कुमार, मधु ठाकुर, महुआ कारक, कल्याणी, रिया कुमारी, पुष्पा हंस, मुनमुन कुमारी, चमेली देवी सहित कई उपस्थित थे।
वहीं समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, जीप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, मुखिया नीलम श्रीवास्तव, जीप सदस्य माला कुमारी, रामचंदर यादव आदि का इसे लेकर सहयोग मिल रहा है।
85 total views, 3 views today