प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के केंद्रीय अस्पताल द्वारा सीएसआर कोष से 23 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत भवन में चिकित्सा शिविर आयोजित की गई।
आयोजित चिकित्सा जांच शिविर में केंद्रीय अस्पताल ढोरी के चिकित्सक डॉ देबंजन भट्टाचार्जी ने क्रमवार 45 महिला, पुरुष रोगियों की जांच सहित इलाज की। इस अवसर पर अस्पताल के फार्मासिस्ट चंद्रकांत प्रसाद ने आया रीता देवी तथा अस्पताल कर्मी गोरेलाल के सहयोग से रोगियों के बीच दवा वितरित किए। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, सौरव कुमार मिश्रा आदि ने शिविर कर आयोजन में सहयोग किया।
160 total views, 1 views today