प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट के अधिवक्ता संघ भवन के पास स्थित हनुमान मंदिर में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अधिवक्ता संघ सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना की गई।
जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो की अगुवाई में संघ के सदस्य, अधिवक्ता लिपिक, स्थानीय व्यवसायी सहित अन्य भक्तजन भजन कीर्तन में भगवान श्रीराम भक्ति में लीन नजर आए।
इस अवसर पर अरुण कुमार सिन्हा, सुरेश तिवारी, डी एन तिवारी, जनार्दन प्रसाद, दिलीप कुमार सिंहा, चेतन आनंद प्रसाद, राम बल्लभ महतो, सुभाष कटरियार, कल्याणी, कनक कुमार, दीपक कुमार, प्रशांत पाल, अभिषेक मिश्रा, योगेश नंदन प्रसाद, राकेश कुमार, भुनेश्वर महतो, चंद्र शेखर प्रसाद, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार, सिकंदर अग्रवाल, संदीप कुमार, बलदेव यादव, अनिल कुमार सहित कई भक्तजन मौजूद थे।
153 total views, 2 views today