एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना परिसर में 20 जनवरी को शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ संजीत कुमार सिंह व संचालन थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने किया।
इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए सीओ ने कहा कि आगामी 22 जनवरी को नवनिर्मित अयोध्या मंदिर के लोकार्पण व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन है। अमन एवं शांति बनी रहे तथा सभी धर्म के श्रद्धालुओं के बीच भाईचारा बना रहे। इसके लिए कोई भी व्यक्ति ऐसा काम नहीं करेंगे, जिससे समाज की शांति भंग हो और अप्रिय स्थिति निर्मित होती हो। कहा कि सभी एक-दूसरे के धार्मिक त्यौहारों एवं उत्सवों का सम्मान करेंगे और साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखेंगे।
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि कोई भी समस्या हो व किसी भी प्रकार से कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो बिना देर किए पुलिस को सूचित करें। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक खबरें को ना फैलाएं, जिससे क्षेत्र में अशांति का माहौल बने। कहा कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर मजदूर नेता गिरजाशंकर पांडेय व महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, भाजपा वरिष्ठ नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, अर्चना सिंह, परवेज अख्तर, राजन साव, जवाहर लाल यादव, मोहम्मद कलाम खान, रियाज अंसारी, अशोक अग्रवाल, दिलीप सिंह, ओम शंकर सिंह, कैलाश ठाकुर, भरत वर्मा, बैजनाथ महतो, शरण सिंह राणा, अज्जू खान, नप कर्मी राजीव कुमार सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल हुए।
117 total views, 2 views today