ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने की मांग को लेकर बोकारो जिला के हद में अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कार्यक्रम 46वें दिन भी जारी रहा।
धरना प्रदर्शन में 20 जनवरी को समाजसेवी, जिला परिषद सदस्य सह झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिला सचिव अशोक मुर्मू धरना स्थल पर पहुंचे और धरना में बैठे संतोष कुमार नायक को नैतिक समर्थन देने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेरमो जिला की मांग समिति द्वारा किया गया है।
वह बेरमो अनुमंडल की जनता की जनभावनाओं से जुड़ा हुआ है। इसलिए हमसब सरकार से मांग करते हैं कि बेरमो अनुमंडल को जल्द से जल्द जिला घोषित करे। मुर्मू ने कहा कि राज्य में सरकार हमारी पार्टी की है और हम अपने क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से बात कर इसे जल्द जिला बनाने की कोशिश करेंगे।
साथ ही जिला परिषद से भी इसकी विज्ञप्ति भेजवाने का प्रयास करेंगे। वहीं समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो का धरने के प्रति पूरा सहयोग दे रहे है। इस मौके पर साड़म पूर्वी पंचायत की मुखिया रहमतुन निशा, स्वांग उत्तरी मुखिया बिनोद विश्कर्मा, हजारी मुखिया तारामंनी भोक्ता, तुलबुल मुखिया ममता देवी, इम्तियाज अंसारी, मिथुन चंद्रवंशी, जफीर अंसारी, अधिवक्ता आनन्द श्रीवास्तव, प्रह्लाद महतो, अभिषेक मिश्रा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
141 total views, 2 views today