राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। लोक आस्था का भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को ले 20 जनवरी को बोकारो थर्मल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रूपेंद्र कुमार राणा ने किया।
बैठक में कहा गया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी मंदिरो में पूजा अर्चना करने एवं दीप प्रज्वलित करने का कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें भारी संख्या में महिला व् पुरुष श्रद्धालु मन्दिर पहुंच कर पूजा अर्चना करने की आशंका वयक्त की जा रही है। जिसे शांतिपूर्वक संपन्न करवाने एवं पूजा करने आने जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के आरमो शिव मंदिर, नई बस्ती हनुमान मंदिर, सिक्स यूनिट पंच मंदिर, रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर, केंद्रीय मार्केट हनुमान मंदिर, बाजार टांड़ शिव मंदिर, तिरोदस मंदिर सहित कथारा मोड़ शिव मंदिर, अस्पताल कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, जारंगडीह के अपर बंगला शिव मंदिर, शास्त्री नगर स्थित मंसा मंदिर, पीओ कार्यालय के समीप के मंदिरो, बारह नंबर, सोलह नंबर मंदिर, बाबू क्वाटर कॉलोनी के मंदिर से भारी संख्या में मंदिर कमिटी के लोग बैठक में पहुंचे थे।
बैठक में सभी ने 22 जनवरी को होने वाले पूजा अर्चना कार्यक्रम को शांति पूर्वक संपन्न करवाने को लेकर अपने अपने विचार वयक्त किए। साथ की प्रशासन से 22 जनवरी को अंग्रेजी व् देशी शराब दुकान बन्द रखवाने की भी अपील किया गया।
बैठक में इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रूपेंद्र कुमार राणा ने उपस्थित गणमान्य जनों सहित मंदिर कमिटी के पदाधिकारियों व् समाजसेवीयों से पूजा अर्चना कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारा तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को लेकर जारी दिशा निर्देशों से भी अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दे। कहा कि सोशल मीडिया अथवा अन्य माध्यम से किसी भी अफवाह फैलाने वालों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। ताकि, समय रहते उनपर त्वरित कानूनी कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, बेरमो प्रखंड उप प्रमुख विनोद कुमार साहू, समाजसेवी बाबूलाल गिरी, भाजपा नेता मोतीलाल महतो, आरएसएस नेता दीपक वर्मा, मुखिया संघ अध्यक्ष चंद्रदेव घासी, बोड़िया उत्तरी मुखिया कामेश्वर महतो, बोड़िया दक्षिणी के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, आदि।
जारंगडीह उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया इम्तियाज़ अंसारी, गोविंदपुर मुखिया बीएन महतो, सहित करीम अंसारी, बालेश्वर यादव, मंजूर आलम, भुनेश्वर साव, भागीरथ शर्मा, प्राणगोपाल सेन, साहेब यादव, अख्तर अंसारी, दशरथ महतो, मो. शाहजहाँ सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
88 total views, 2 views today