गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में नव निर्मित भव्य मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर वैशाली जिले में जगह जगह विशेष आयोजन को लेकर सरगर्मी तेज हो गया है। प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे वैशाली जिले के मंदिरों में रामधुन के साथ दीपोत्सव की तैयारी हो चुकी है।
विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता और नेताओं ने राम मंदिर से आए पूजित अक्षत और निमंत्रण पत्र को घर घर पहुंचा दिया है। इस कार्य में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता और नेता भी काफी संख्या में सक्रिय हैं।
इसे लेकर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद की सभापति संगीता कुमारी स्वयं रामभक्तो के साथ घर घर जाकर अक्षत कलश के साथ रहिवासियों को राम मंदिर पूजन का निमंत्रण पत्र दिया जा है। लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह और पातेपुर विधायक लखेंद्र पासवान भी पूरे वैशाली जिले में घूम घूम कर रामभक्त रहिवासियों को निमंत्रण पत्र के साथ 22 जनवरी को अपने घर और गांव के मंदिरों में 5 दीप जलाने का आग्रह कर रहे हैं।
विश्व हिंदू परिषद से जुड़े प्रकाश पांडेय ने 20 जनवरी को बताया कि
श्रीराम जन्भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के निर्देशानुसार विश्व हिन्दू परिषद द्वारा हाजीपुर (पौराणिक नाम हरिपुर) के मंदिरों में बीते 17 जनवरी से साफ सफाई का अभियान चलाया गया। हाजीपुर के प्रसिद्ध रामचौड़ा मंदिर प्रांगण की साफ सफाई से इस मंदिर सफाई अभियान की शुरुआत विश्व हिन्दू परिषद द्वारा किया गया।
पांडेय ने बताया कि 21 जनवरी तक विहिप के कार्यकर्ता रामचौड़ा मंदिर से शुरूआत कर हरिपुर के 75 (पचहतर) मंदिरों की साफ सफाई का काम पूरा करेंगे। सफाई अभियान के शुरुआत के दिन हाजीपुर सदर विधायक अवधेश सिंह के साथ ही केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी राम चौरा मंदिर में अपनी सेवा देने पहुंचेगे।
बताया कि पूरे जिले के मंदिरों में साफ सफाई अब तक हो चुकी है। स्थानीय रहिवासियों से आग्रह किया जा रहा है कि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने अपने घरों, मंदिरों में पूजा पाठ करें एवं संध्या में दिपावली मनाए। उन्होंने कहा कि वैशाली जिले के श्रद्धालूगण मंदिरों और अपने घरों पर 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं।
283 total views, 1 views today